Sunday, July 31, 2011

नीतीश जी का बिहार

घर जाते हुए लगा कि बिहार बदल रहा है. पटना आने के पहले सुना था कि गांधी सेतु पर मरम्मत चल रहा है और इस कारण से मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़क पर जाम लगा करता है. कभी कभी तो पन्द्रह से बीस किलोमीटर लंबी कतार वाली कुख्यात जाम

पटना के बस स्टैंड से निकलते ही जाम से सामना हुआ. पटना बाई पास से निकलने में ही एक घंटा लग गया, पहले की तुलना में एक नया परिवर्तन पाया. गाड़ी वाले जगह मिलने पर भी लाईन तोड़ कर ओवरटेक करने को तैयार नहीं थे. देर होने के बाद भी आपा धापी नहीं मची थी. कंडक्टर ने बताया कि नीतीश जी ने धक्का मुक्की रोकने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था कर दी है. दो हजार रुपयों का जुरमाना तुरत जमा करना पड़ता है. बोलेरों वालों को भी ऐसा करने पर जुरमाना भरना पड़ता है. हमारी गाड़ी अपनी कतार में ही बढ़ती रुकती रही. मालूम हुआ कि मोकामा वाले पुल पर रिपेयर हो रहा है सो गाँधी सेतु पर दबाव बढ़ गया है . गाँधी सेतु पर भी रिपेयर चल रहा है,कहीं पर पहली लेन में तो कहीं पर दूसरी लेन में. चार गाड़ियों के बदले दो ही गाडियां आ जा सकती हैं. यह था जाम लगने का राज.. मुजफ्फरपुर शहर की सीमा से बाहर निकलने पर मालूम हुआ कि पटना दरभंगा फ्लाई ओवर चालू हो गया है. पटना से सीतामढी तक रास्ते भर सड़क निर्माण का कार्य होता दिखा.. कंडक्टर ने बताया कि सारी सड़कें फोर लेन बनायी जा रही है. सीतामढी शहर में मेहसौल चौक के पास लखनदेई नदी पर बने पुल की मम्मत का काम चल रहा था सो वहाँ पर भी जेठ महीने की भरी दोपहरी में दुःख दायी जाम का सामना करना पड़ा. भूख भी जोरों से लगी थी. डायबिटीज का मरीज़ हो चुका हूँ. शुगर लो होने से गिरने का भी खतरा था. स्टैंड में और आस पास बारिश का पानी जमा था. मौका निकाल कर यात्री कहीं भी अपनी लघुशंका से निपट रहे थे. कहीं-कहीं दीर्घ वाले भी थे. हवा में दुर्गन्ध ठोस आकार में थी. खाने वाले होटल जलकुम्भी कि तरह थे - चारो तरफ गन्दा पानी पसरा हुआ था. मन में निश्चित था कि यहाँ भोजन करने के उपरांत डायरिया होना ही है. तय किया कि डीपेनडाल की गोली खा लूँगा लेकिन भोजन किया जाये. पन्द्रह रुपये में भर पेट भोजन किया. मेरे डर के बावजूद पूरे प्रवास के दौरान लूज़ मोशन, और गैस कि शिकायत नहीं हुई. लगता है कुपोषण और गंदगी के कारण बैक्टीरिया वायरस वगैरह विलोपित हो चुके थे

अनुज वकील साहब के डेरे पहुंचा. वहीं अखबार में पढ़ा कि सीतामढी के अन्दहरा गांव के एक छात्र कुंदन तथा खगौल की छात्रा शालिनी यादव ने संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड में टाप किया है. नीतीश जी ने उसके घर जाकर बधाई दी है. दोनों को लैप टाप भी भेंट किया गया है. स्टेट बैंक ने पन्द्रह हजार की पुरस्कार राशि दी है. कुंदन ने लालटेन की रौशनी में पढाई की थी. वकील साहब के यहाँ घरेलू काम के लिए एक लड़की रहती थी. मालूम हुआ कि अपने घर लौट गयी है. उसे सरकार की तरफ से वजीफा मिल रहा है, रोज स्कूल जा रही है पढ़ने के लिए. कपडा भी दिया जा रहा है. खाना भी मिलता है. ऐसी अनेक राजू, गुड्डी और मुन्नी अपने मालिकों के घर से काम छोड़ कर लौट गयीं हैं. मालिकों के घरों में बच्चों को घरेलु काम खुद करने पड रहे हैं. धीमी गति से सामाजिक परिवर्तन जारी हैं. पंचायती चुनाव के आरक्षण ने इसी तरह से जनतंत्र के सामाजिक आधार का विस्तार किया है. इस सामाजिक विस्तार में सब कुछ सरल और सीधा नहीं है. खरसान के पूर्व मुखिया कुनकुन मांझी को डकैती का अभियुक्त बनाया गया है पकरी के साहू द्वारा दो दिन पहले. यह भी सुना कि कुनकुन ने साहू को दो लाख रुपये दिए थे चिमनी चलाने के लिए. रुपये तो वापस किये नहीं उलटे कुनकुन पर डकैती का अभियुक्त बना दिया

गांव में कुछ और भी परिवर्तन हुए हैं, पहले धान की खेती अधिक होती थी लेकिन आजकल गेहूं पर अधिक जोर है. मेरा गांव भारत की बड़ी समस्याओ से रूबरू हो चुका है. ललन ट्रक चलाने के पेशे में डाला गया था. कोलकाता के पास कहीं मरा तो बाक्स में डाल गांव तक लाया गया. लाश से बहुत बदबू आ रही थी. अर्थी पर ले जाना मुश्किल था. बाक्स में ही शमशान तक ले जाया गया. चिता बनाने के बाद अपनी नाक बाँध कर लोगों ने उसे बाक्स से चिता पर उलट कर अग्नि दी. दबे सुर में कहा गया कि हमारे गाँव में एड्स का पहला शिकार वही बना. दूसरा शिकार बनने वाला लड़का धर्मेन्द्र था. सीधा सादा लड़का था, इतना सीधा कि अपने भाई को अपनी एक आँख देने के लिए तैयार था. उसका भाई अपराधी वर्ग का था और एक कांड के दौरान बगल के गांव वालों ने उसकी आँखें फोड दी थीं. उसे कहीं जाना नहीं पड़ा कहा जाता है कि उसकी पत्नी को एड्स था. उसे तो घर बैठे ही मिल गया. कुछ दिनों बाद उसने निराशा और शर्मिंदगी से विष पान कर लिया

पटना में फेसबुकिया मित्र डॉ. राजू एवं मुसाफिर बैठा जी से मुलाकात तय थी. वर्चुअल रियलिटी से मुकाबला होना था. पर स्टेशन के बुद्ध प्लाज़ा में यह घटना मुकाबला की बजाये मन मिलन समारोह साबित हुआ. ढेर सारी बातें हुई. लगभग दो घंटे बाद उन दोनों को विदा किया. गाडी लगभग समय पर थी पर वापस होते हुए ट्रेन में पाया कि डेली पैसेंजर शेर हो चुके हैं. पहले तो ये लोग स्लीपर में ही घुसते थे. घुस्पैठियों में किशोर, युवक और वृद्ध तीनो थे. एक ने तो रामनामी चादर भी ओढ़ रखी थी. सोचा कि एक फोटो हो जाए पर लफड़े के डर से इरादा मुल्तवी किया.. रामनाम ने उन्हें इस काम से नहीं रोका था. रोकने का काम तो स्टेन गन धारी सिपाहियों और टी टी लोगों ने भी नहीं किया. मैंने बात की तो उन लोगों ने कहा कि बाढ = मोकामा तक तो ये जाते ही हैं, रोज रोज का तो काम है कौन उनके मुंह लगे ! इसी तरह की स्थिति रायगढ़ से दुर्ग और अलीगढ से दिल्ली के बीच बनी रहती है. मन को बताया कि केवल पटना के पास में रेल की धक्का मुक्की नहीं है. बिलासपुर पहुँचते-पहुँचते ऐसा लगा कि नीतिश जी के बिहार में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं. खामियां कहाँ नहीं होतीं. समयांतर जुलाई २०११ में विष्णु शर्मा जी ने पृष्ठ १७ पर लिखा है कि सी. बी. एस. . की परीक्षा में पास करने वालों का प्रतिशत ८१ प्रतिशत से ऊपर रहा. तमिलनाडू बोर्ड में ८५ से अधिक रहा. पिछले साल बिहार बोर्ड में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत ७०.१९ था. इस वर्ष यह घट कर ६७.२१ हो गया


डॉ राजू के अनुरोध पर अगली पोस्ट में सीतामढ़ी के दलित - मुसहर संत.